केंद्रीय शिक्षक पात्रता सीटीईटी परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया तेज हो गई हैं। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि सीटीईटी दिसंबर सेशन का विज्ञापन जल्द जारी होने जा रहा हैं। विज्ञापन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए एक माह का समय दिया जाएगा उसके बाद परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी। एक पेपर में आवेदन के लिए 1000 रुपए और दो पेपर में आवेदन के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है।
अगले माह जारी होगा विज्ञापन
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। विज्ञापन प्रकाशित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। सितंबर माह के पहले सप्ताह में सीटेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
वर्ष में दो बार आयोजित होती थी सीटेट परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा CTET परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती थी एक बार जुलाई माह में और दूसरी बार दिसंबर माह में। हालांकि इस बार जुलाई सेशन की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को सीटेट दिसंबर सेशन के विज्ञापन जारी होने का इंतजार है।
BPSC TRE 4 से पहले हो सकती हैं CTET परीक्षा
बिहार शिक्षा मंत्री द्वारा BPSC TRE 4 परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। और साथ में ही बिहार STET परीक्षा भी आयोजित होनी है ऐसे में सीटेट अनुत्तीर्ण छात्रों को जल्द से जल्द सीटेट का विज्ञापन जारी होने का इंतजार है।
कहा से करना होगा आवेदन
सीबीएसई द्वारा जल्द ही www.ctet.nic.in पर आधिकारिक वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ में परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। सीटेट परीक्षा दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती हैं विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एक्जाम डेट भी जारी कर दिया जाएगा।
कब आयोजित हो सकती है सीटेट परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा CTET Notification 2025 Released केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीएसई CTET सीटेट नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर जाएगा। सीटीईटी परीक्षा दिसंबर माह में पहले या दूसरे रविवार को आयोजित की जा सकती हैं किंतु यदि अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया तो परीक्षा दो अलग अलग दिवस में आयोजित की जा सकती हैं। जिससे परीक्षा देने में अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो।