बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने को लेकर बिहार शिक्षा विभाग द्वारा हरी झंडी मिल चुकी हैं अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB द्वारा जल्द से जल्द विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा मीडिया रिपोर्ट की माने तो 06 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 निर्धारित की गई हैं। 05 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के मध्य CBT मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी और परिणाम 10 नवंबर के बाद जारी किया जाएगा।
BPSC TRE 4 परीक्षा तिथि की हुई घोषणा
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRE 4 के तहत कुल 50 हजार से अधिक पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति प्रस्तावित है BPSC TRE 4 EXAM DATE बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है दिसंबर 2025 में परीक्षा आयोजित की जाएगी और जनवरी 2026 में रिजल्ट जारी होगा।
क्या है TRE 4 EXAM DATE परीक्षा तिथि
जारी सूचना के अनुसार 16 दिसंबर से 19 दिसंबर के मध्य बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। जल्द ही BPSC द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। साथ ही 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच रिजल्ट का प्रकाशन सम्भावित है।
BPSC TRE 4 से पहले STET आयोजन की तैयारी
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं जारी नोटिस के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि STET 2025 की प्रक्रिया TRE 4 की अधिसूचना जारी करने से पहले पूरी कर ली जाए। अगले 2 से 3 दिनों में STET का विज्ञापन जारी किया जा सकता हैं।
क्यों आयोजित हो रही STET परीक्षा
बिहार चौथे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी होने जा रहा है। इसके पहले अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि STET परीक्षा आयोजित होना जरुरी है। जिसकी घोषणा बिहार सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से की थी। उनके ट्वीट के अनुसार शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द रिक्त पदों का अधियाचन बिहार लोक सेवा आयोग के पास भेजने को कहा गया है।